निजी क्षेत्र के कर्मचारी भी कर सकते हैं पीएफ अकाउंट का ऑनलाइन ट्रांसफर

भोपाल। प्राइवेट पीएफ ट्रस्ट के तहत कवर होने वाले संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। ये कर्मचारी इसी साल जुलाई महीने से अपने पीएफ खातों को ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकेंगे। मालूम हो कि प्राइवेट पीएफ ट्रस्ट अपने कर्मचारियों के खातों एवं रिटायरमेंट फंड का प्रबंधन खुद करते हैं।

देश भर में फिलहाल 3,000 से भी ज्यादा प्राइवेट प्रॉविडेंट फंड (पीएफ) ट्रस्ट हैं। प्राइवेट पीएफ ट्रस्ट का नियमन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) करता है। इसके एक अधिकारी ने बताया, 'ईपीएफओ ने आगामी जुलाई महीने से पीएफ खातों का ऑनलाइन ट्रांसफर करने की सुविधा लांच करने की योजना बनाई है।

प्राइवेट पीएफ ट्रस्टों से इन खातों का ऑनलाइन ट्रांसफर उन एक्जेम्प्टेड (छूट प्राप्त) फर्मों को किया जा सकेगा जो पीएफ रिटर्न दाखिल किया करती हैं। इसी तरह एक्जेम्प्टेड फर्मों से पीएफ खातों का ऑनलाइन ट्रांसफर प्राइवेट पीएफ ट्रस्टों को किया जा सकेगा।' जहां तक अन-एक्जेम्प्टेड फर्मों का सवाल है, ये दरअसल ऐसी फर्में होती हैं जो अपने कर्मचारियों के पीएफ खातों का संचालन ईपीएफओ के जरिए करती हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !