महिला पुलिस अधिकारी से छेड़छाड़: विधायक को मिली अग्रिम जमानत

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक महिला उप निरीक्षक से अभद्रता के मामले में घिरे पूर्व क्षेत्र के विधायक अंचल सोनकर को उच्च न्यायालय ने एक बडी राहत देते हुए उनकी जमानत याचिका को स्वीकार कर उन्हें अग्रमि जमानत प्रदान की है।

उच्च न्यायालय के जस्टिस आलोक अराधे की एकलपीठ ने अंचल सोनकर की अग्रमि जमानत याचिका की अर्जी को स्वीकार करते हुए उन्हें कल जमानत प्रदान दी। विधायक सोनकर की तरफ से पैरवी करते हुए अधिवक्ता अनिल खरे ने बताया कि पुलिस ने जांच के बाद धारा 354 हटा ली है। महिला पुलिस अधिकारी से विधायक ने सीधे तौर पर कोई अभ्रदता नही की। आवेदन में उनके बीमार और जनप्रतिनिधि होने का हवाला भी दिया गया था। जिसके बाद एकलपीठ ने उन्हें अग्रिम जमानत प्रदान की दी।

एसआई निरूपा पाण्डे 27 मार्च की सुबह क्षेत्र में  गश्त पर थी। तभी क्षेत्र में दुर्गा सोनकर अवैध रूप से खुलेआम देशी शराब बेच रहा था। जिसे उन्होंने पकडा तो पूर्व क्षेत्र के विधायक अंचल सोनकर सहित उनके साथी वहां पहुंच गए और एसआई से अभद्र व्यवहार कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए आरोपी को छुडाकर ले गये थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !