अच्छा काम किया तो मिला पुरस्कार, 512 रेल कर्मचारी पुरस्कृत

भोपाल। भारतीय रेल में वित्तीय वर्ष 2013.14 के दौरान सर्वोत्कृष्ट कार्य निष्पादन के फलस्वरूप पश्चिम मध्य रेल को रेलवे बोर्ड की सम्पूर्ण दक्षता शील्ड (पंडित गोविंद वल्लभ पंत शील्ड) प्राप्त हुई है।

इसके लिये भोपाल मण्डल द्वारा किये गये कार्यनिष्पादन का भी  महत्वपूर्ण योगदान रहा है । यह उद्गार मण्डल रेल प्रबंधक श्री राजीव चैधरी ने 59 वें श्रेल सप्ताहश् के कार्यक्रम के अवसर पर ‘नर्मदा’ रेलवे अधिकारी क्लब प्रांगण,हबीबगंज में आयोजित एक भव्य समारोह में व्यक्त किये।

समारोह में वित्तीय वर्ष 2013.14 में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन एवं उल्लेखनीय सेवा के लिये डी.आर.एम. श्री राजीव चैधरी ने 249 कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से तथा 263 कर्मचारियों को समूह पुरस्कार सहित से सम्मानित किया तथा मण्डल के विभिन्न विभागों को 12 अंन्तरविभागीय रनिंग शील्ड तथा 100000रुपए पुरस्कार स्वरूप दिये गये। इस अवसर पर महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कृत 05 अधिकारियों एवं 17 कर्मचारियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।

समारोह में श्री चैधरी ने पुरस्कृत कर्मचारियों को बधाई देते हुये कहा कि जिन कर्मचारियों को पुरस्कार नहीं मिल पाया है उनका भी इसमें योगदान हैं, मैं आषा करता हूॅं कि वे अगले वित्तीय वर्ष में इससे बेहतर कार्य निष्पादन करके पुरस्कार प्राप्त करेंगे।
भोपाल रेल मण्डल का वित्तीय वर्ष 2013.14(अप्रैल 2013 से मार्च2014 तक) में कार्य निष्पादन बेहतर रहा है। मण्डल की सकल आय 1343.86 करोड़ की प्राप्त हुई,जो कि पिछले वर्ष 2012.13 की इसी आलोच्य अवधि की सकल आय 1302.61 करोड़ से 3.17 अधिक है। अप्रैल 2013 से मार्च 2014 तक विभिन्न गाडि़यों में 3028 अतिरिक्त कोच लगाये गये,जिससे मण्डल को 17.21 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ ।

इससे पूर्व स्वागत भाषण देते हुये वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री एन.डी.गांगुर्डे ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये रेल सप्ताह मनाने के औचित्य पर प्रकाश डाला तथा विष्वास दिलाया कि आने वाले वर्षों में हमारे रेल कर्मचारी और अधिक मेहनत व लगन से कार्य करके अपने मण्डल का नाम भारतीय रेल में रोषन करेंगे ।

रेल सप्ताह के अवसर पर विभिन्न विभागों के 249 व्यक्तिगत पुरस्कृत कर्मचारियों में स्टोर के 04, टी.आर.एस(इटारसी) के 09, विद्युत (सामान्य) के 08, इंजीनियरिंग टेªकमशीन के 03,स्काउट गाइड के 03, राजभाषा के 02, संरक्षा के 07, मेडीकल के 08, यांत्रिक के 18, इंजीनियरिंग के 35, सिविल डिफेंस के 07, डीजल शेड (इटारसी) के 16, टी.आर.डी. के 12, लेखा(एकाउन्टस) के 09, रेलवे स्कूल के 04, विद्युत (टी.आर.ओ.) के 16, रेल सुरक्षा बल(आर.पी.एफ.) के 08, संकेत एवं दूरसंचार के 13, कार्मिक के 18, वाणिज्य के 17ए परिचालन के 20, सामान्य प्रशासन के 08 एवं खेलकूद के 05  कर्मचारियों को प्रषस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिसमें वाणिज्य विभाग के श्रीमती सीमा अग्रवाल,पूजा पाल, सरला बाई, सर्वश्री आर.एन.सिंह, दयाराम, माजिद कुरैशी, राजेश शर्मा, शिवपूजन, एन.के.दूरवार, रमेश कुशवाह, राजेश मेहता, संजय श्रीवास्तव, शफीक कुरैशी, बी.एल.मीना, रामेश्वर दयाल लांबा, के.के.टकाले एवं आर.बी.साहू को व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों को 16 समूह पुरस्कार के अंतर्गत 263 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !