3 मार्च से पहले लागू हो सकती है आचार संहिता

नई दिल्ली। चुनाव आयोग मार्च के पहले सप्ताह में लोकसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है। लोकसभा चुनाव के साथ साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनाव कराए जाने की भी घोषणा की जा सकती है।

संकेतों के मुताबिक अप्रेल-मई में छह चरणों में मतदान कराया जा सकता है। चुनाव 15 मई तक संपन्न हो सकते हैं। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक चुनावों की घोषणा 3 मार्च से पहले हो सकती है। वहीं चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि चुनावों की घोषणा 6 से 10 मार्च के बीच हो सकती है।

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के लिए प्रेस नोट जारी होने के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। आम चुनाव में 1.2 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। इनमें अर्धसैनिक बल के जवान और राज्यों के पुलिसकर्मी शामिल होंगे। इस बार के आम चुनाव में 81.4 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 2009 के चुनावों के बाद 9.7 करोड़ नए मतदाता जुड़े हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !